विशेष चेकिंग अभियान में वसूले गये 17 हजार रुपये

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : हिरासत में लिये गये बेटिकट यात्री प्रतिनिधि, जमालपुररेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा मंगलवार की प्रात: जमालपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सहायक सुरक्षा आयुक्त एस भट्टाचार्या के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आरपीयूपी एक्ट के अंतर्गत 28 रेल यात्रियों को हिरासत में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : हिरासत में लिये गये बेटिकट यात्री प्रतिनिधि, जमालपुररेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा मंगलवार की प्रात: जमालपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सहायक सुरक्षा आयुक्त एस भट्टाचार्या के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आरपीयूपी एक्ट के अंतर्गत 28 रेल यात्रियों को हिरासत में लेकर उनसे 17 हजार रुपये वसूले गये. प्राप्त समाचार के अनुसार 13483 अप मालदह नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस के महिला बोगी में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. इस दौरान बोगी में यात्रा करने वाले पुरुष रेल यात्रियों को हिरासत में लिया गया. इन रेल यात्रियों को प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में एकत्रित किया गया. किऊल से रेलवे दंडाधिकारी को बुलाया गया तथा जुर्माना स्वरूप रकम वसूले गये. एएससी ने बताया कि जुर्माना नहीं भरने वाले दो रेल यात्रियों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में रेल यात्री सुलतानगंज निवासी महेश साव तथा पीरपैंती निवासी मो शब्बीर शामिल हंै. अभियान में ई अंशु हैरेंज, एसएस पासवान व नीरज कुमार शामिल थे. उधर विशेष टिकट चेंकिग अभियान से रेल यात्रियों में हड़कंप मचा रहा.

Next Article

Exit mobile version