हथियार के बल पर व्यवसायी से छिनतई
प्रतिनिधि, जमालपुर पटना के एक व्यवसायी से अपराधियों ने जमालपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी धर्मशाला रोड से 32 हजार रुपये की छिनतई कर ली. पीडि़त ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार पीडि़त अमित कुमार मंगलवार की प्रात: ट्रेन से व्यवसाय के […]
प्रतिनिधि, जमालपुर पटना के एक व्यवसायी से अपराधियों ने जमालपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी धर्मशाला रोड से 32 हजार रुपये की छिनतई कर ली. पीडि़त ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार पीडि़त अमित कुमार मंगलवार की प्रात: ट्रेन से व्यवसाय के सिलसिले में जमालपुर आया था. वह पटना के कंकड़बाग थाना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी रोड का निवासी है.
वह रिक्शे से धर्मशाला रोड होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने आर्य समाज बालिका उच्च विद्यालय के निकट घटना को अंजाम दिया. पीडि़त ने बताया कि नकाबपोश हथियारबंद लगभग चार-पांच युवकों ने रिक्शा रुकवा कर उसका बैग छीन लिया. जिसमें 32 हजार रुपये, कोल स्टोरेज का कागजात, केवाला, नक्शा सहित अन्य दस्तावेज थे. आरोपी ने बताया कि अपराधियों ने उसके गले का चांदी का हार भी छीन लिया और उसके सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार भी किया. उधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.