गढ़ीरामपुर में बोलेरो गाड़ी से 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद

झारखंड से शराब लेकर माफिया मुंगेर अथवा कहीं ओर लेकर जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:38 PM

– ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति गाड़ी को यहां खड़ा कर कहीं चला गया

मुंगेर

नयारामनगर थाना पुलिस ने रविवार को गढ़ीरामपुर में सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर और चालक को शिनाख्त करने में जुट गयी है.

बताया जाता है कि नयारामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन से एक बोलेरो वाहन उतरी है. जिस पर शराब लदा हुआ है. जो एनएच-80 की ओर जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी करने निकल पड़ी. इसी दौरान एक वाहन गढ़ीरामपुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी मिली. लेकिन वाहन पर कोई नहीं था. जब पुलिस ने वाहन की तालाशी ली तो उससे 23 कार्टून विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें कुल 207 लीटर विदेशी शराब था. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि इस वाहन को यहां खड़ा कर चालक व एक अन्य व्यक्ति उतर कर कहीं गया है. वह वापस लौट कर नहीं आया. जिसके बाद पुलिस ने शराब व वाहन को जब्त कर थाना लाया. बताया जाता है कि झारखंड से शराब लेकर माफिया मुंगेर अथवा कहीं ओर लेकर जा रहा था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने गढ़ीरामपुर गांव के समीप खड़ी बोलेरो वाहन से 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों की पहचान कर ली गयी है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

——————————————-

बॉक्स

——————————————–

24 दिसंबर को भी पकड़ा था 106 लीटर विदेशी शराब

मुंगेर : नयारामनगर थाना पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 24 दिसंबर मंगलवार की शाम कंतपुर मोड़ के समीप पुलिस ने 106.1 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 शराब तस्करों व चालकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी मो. बंटी, बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी अमन कुमार यादव, गंगटा थाना क्षेत्र के महिमाचक निवासी बादल कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह और सौरभ कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 1 स्विफ्ट डिजायर, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का 1 सीएनजी ऑटो और शराब वाहन को स्कॉट कर रहे 1 अपाची बाइक को जब्त किया था. पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 3 मोबाइल भी बरामद किया था. पुलिस ने 12 कार्टून में 229 बोतल में कुल 106.1 लीटर विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब जब्त पकड़ा था. तस्करों ने बताया था कि झारखंड के देवघर से शराब लेकर वे लोग आ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version