महिला के बैंक खाते से उड़ा लिये 23 हजार रुपये
पीड़िता ने साइबर थाना किया लिखित शिकायत
मुंगेर. मेरे पति की मौत हो चुकी है. सरकारी स्कूल में रसोईया का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. उसी से बचा कर बैंक खाते में रुपये जमा किये थे, लेकिन किसी ने मेरे बैंक खाते से 23 हजार रुपये की निकासी कर ली. यह कहना था टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कैसोनी गांव निवासी स्व बिजली साव की पत्नी गीता देवी का, जो रविवार को साइबर थाना में अपना आवेदन लेकर पहुंची थी. साइबर थाने में दिये आवेदन में गीता देवी ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय केसौली में रसोईया का काम करती है. इसके बदले उसे मानदेय दिया जाता है. इससे वह अपने पांच बच्चों का भरण पोषण करती है. सबसे छोटी बेटी हाथ-पैर से पूरी तरह दिव्यांग है. उसके इलाज के लिए कुछ पैसा बचा कर एयरटेल पेमेंट बैंक में रखा था. उसके मोबाइल नंबर 8850287594 से ही उसका पेमेंट बैंक जुड़ा था. 30 नवंबर की सुबह 9:13 बजे 9999 रुपये तथा उसी दिन सुबह 10:21 बजे 13800 रुपये खाते से कट गये. महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके पेमेंट बैंक से 25 हजार रुपये की निकासी हो गयी थी. लेकिन वह साइबर थाने के बारे में उस समय नहीं जानती थी. आज जब साइबर थाना की जानकारी मिली तो वह शिकायत लेकर आयी है. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी यातायात प्रभात रंजन ने महिला के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है