एडीएम ने किया निरीक्षण

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जांच करते अधिकारी जमालपुर. मुंगेर के अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने बुधवार को अंचल कार्यालय जमालपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण था तथा आदेशानुसार 40 बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया. जिसमें कार्यालय के रख-रखाव सहित विंदुवार पंजी संधारण शामिल था. मौके पर कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जांच करते अधिकारी जमालपुर. मुंगेर के अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने बुधवार को अंचल कार्यालय जमालपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण था तथा आदेशानुसार 40 बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया. जिसमें कार्यालय के रख-रखाव सहित विंदुवार पंजी संधारण शामिल था. मौके पर कार्यालय सहायक धनवंत सिंह, सीओ श्रीधर पांडेय एवं बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर उपस्थित थे. चार जुआरी गिरफ्तार जमालपुर. जमालपुर पुलिस ने बुधवार को 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों में सतखजुरिया पटेल नगर के सरपंच कुमार, नौलखा के रौशन कुमार, साह जुवैर रोड के मो. शहजाद एवं बड़ी संगत अरगरा रोड के भोला साव को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जुआरियों को ऑटो स्टेड के निकट से गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version