एसआइजी की टीम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : निरीक्षण करती एसआइजी टीम प्रतिनिधि, जमालपुरस्टेशन इंपू्रवमेंट ग्रुप की टीम ने बुधवार को जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. ग्रुप के सदस्य मात्र एक घंटा यहां ठहरे और इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर का बाकायदा निरीक्षण नहीं हो पाया. चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर) एस के सिंह के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : निरीक्षण करती एसआइजी टीम प्रतिनिधि, जमालपुरस्टेशन इंपू्रवमेंट ग्रुप की टीम ने बुधवार को जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. ग्रुप के सदस्य मात्र एक घंटा यहां ठहरे और इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर का बाकायदा निरीक्षण नहीं हो पाया. चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर) एस के सिंह के नेतृत्व में एसआइजी की टीम अप हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से जमालपुर पहुंची. किंतु निरीक्षण का कार्य 10 बजे दिन से प्रारंभ हुआ. इस दौरान दल ने सर्वप्रथम प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने साफ -सफाई के प्रति संतोष व्यक्त किया. प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित पे एंड यूज शौचालय की सफाई पर उन्होंने आपत्ति जताई. दल ने वहां और बेहतर साफ -सफाई उपलब्ध कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में वे मुंगेर प्लेटफॉर्म के निकट तेल प्वाइंट का भी जायजा लिया. इस बीच स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद सिंह ने दल के सदस्यों को बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 2 या 3 पर कोई भी शौचालय नहीं है. इसके कारण रेल यात्रियों खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. उन्होंने तत्काल प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 पर शौचालय निर्माण की अनुशंसा करने को कहा. बाद में यह दल विलंब से चल रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर के लिए रवाना हो गई. दल में मुख्य रूप से मुख्य अभियंता (सामान्य) बीके गुप्ता, सियालदह बीआर सिंंह अस्पताल के सीएस-2 डॉ तरुण चौधरी तथा सीनियर डीसीएम वीरेंद्र प्रसाद शामिल थे. मौके पर एस एस सहित एइएन उज्ज्वल कुमार, सीवाईएम केजीपी सिंह तथा सीटीआई राजकुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version