बदलते राजनीति परिदृश्य में सपा की भूमिका होगी अहम
फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : बैठक करते सपाई प्रतिनिधि, मुंगेर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक सोमवार को जैन धर्मशाला के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव एवं समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर चर्चा हुई. बैठक में […]
फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : बैठक करते सपाई प्रतिनिधि, मुंगेर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक सोमवार को जैन धर्मशाला के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव एवं समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर चर्चा हुई. बैठक में आगामी 23 दिसंबर किसान दिवस पर जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. साथ ही 26 दिसंबर को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा गंगा पुल उद्घाटन का विरोध करने एवं 31 दिसंबर को लोकबंधु राजनारायण की 28 वीं पुण्यतिथि पर जमालपुर में मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. पप्पू यादव ने कहा कि हम सपाई जनहित में लगातार आंदोलन करते रहे. सवाल चाहे जो हो अपने आम जन का साथ कभी नहीं छोड़ा. अब बदलते राजनीति परिदृश्य में हमारी भूमिका अहम होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जन समस्या को लेकर सजग हो संघर्ष करे. प्रवक्ता अशोक भारत, सचिव मो. आजम, सुरेंद्र महतो, अमर शक्ति, मोहन पंडित ने कहा कि हम कार्यकर्ता अपने नेता का भरोसा और विश्वास टूटने नहीं देंगे. मौके पर जिला सचिव संजय यादव, गणेश मंडल, अमित पटेल, नकुल यादव, मो. जहांगीर, राजेश मिश्रा, सुनील साहू, महमूद आलम, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मिथलेश चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे.