मुंगेर : मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने डॉक्टर ड्यूटी रूम में मौजूद नर्स की पिटाई की और प्रसव कक्ष के ड्यूटी में रूम में तोड़-फोड़ भी किया.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोटर साइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार लाल दरवाजा निवासी छोटे यादव ने सोमवार को अपनी पत्नी मनीषा देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. दिन के 2: 50 बजे महिला को प्रसव हो गया. पुत्र प्राप्ति की खुशी में छोटे यादव ने प्रसव वार्ड में मिठाइयां भी बांटी. रात के 10 बजे वार्ड में रोगी व आने वाले सहयोगी की व्यवस्था को लेकर छोटे एवं एएनएम कुमारी शिखा, प्रतिभा देवी व रंजू कुमारी से विवाद हो गया. इसी बात को लेकर नशे में धुत छोटे व उनके अन्य सहयोगियों ने डॉक्टर ड्यूटी रूम में तोड़-फोड़ की. विरोध करने पर नर्स की पिटाई भी की गयी.
किसी तरह अपना जान बचा कर सभी नर्स ब्लड बैंक के अंदर जाकर छिप गई और अस्पातल उपाधीक्षक व सिविल सजर्न को घटना की जानकारी दी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने घटना की जानकारी एएसपी संजय कुमार सिंह को दी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने भागने के क्रम में छोटे यादव को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित नर्स के बयान पर छोटे यादव व उसके सहयोगी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पूर्व में भी हुई है चिकित्सक की पिटाई. सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट की घटना कोई नई बात नहीं है. पूर्व में भी छोटे यादव ने ही डॉ रईस की पिटाई की थी. जिसमें छोटे को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस द्वारा छोटे को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अपील भी की गई लेकिन किसी कारणवश उसे रिमांड पर नहीं भेजा गया. जिसका नतीजा मंगलवार की देर रात छोटे यादव ने अस्पताल में पुन: देखने को मिला.