पुत्र की खोज में दर-दर भटक रहा है पिता

सोनो : मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप बगदुम से गत 26 नवंबर से लापता 20 वर्षीय युवक शिव शंकर सिंह उर्फ अभय की खोज में उसके पिता सोनो निवासी दीना नाथ सिंह दर-दर भटक रहे हैं. पेश से खेती व भू-मापी का काम करने वाले दीना नाथ (असहना वाले) का बड़ा पुत्र इसी वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 1:55 PM
सोनो : मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप बगदुम से गत 26 नवंबर से लापता 20 वर्षीय युवक शिव शंकर सिंह उर्फ अभय की खोज में उसके पिता सोनो निवासी दीना नाथ सिंह दर-दर भटक रहे हैं. पेश से खेती व भू-मापी का काम करने वाले दीना नाथ (असहना वाले) का बड़ा पुत्र इसी वर्ष सितंबर माह में इंदौर के बगदुम में इंडेन रसोई गैस के एक वर्क शॉप में काम करने गया था. लखीसराय के रामपुर निवासी उसके बहनोई द्वारा उसे काम मिल गया था.
26 नवंबर की शाम शिव शंकर अपने कमरे में रहने वालों को यह बता कर निकला कि वह सब्जी लाने बाजार जा रहा हैं परंतु वह फिर लौट कर नहीं आया. अगले दिन शाम तक भी जब वह लौट कर नहीं आया तब उसके पिता से वहां के लोगों ने फोन कर जानना चाहा क्या वह घर चला गया है परंतु शिव शंकर अपने घर सोनो नहीं आया था. सगे-संबंधियों से पूछ-ताछ की गयी. परंतु उसका कोई सुराग मिला . उसके साथ उसके रहने वालों ने बगदुम थाना में लापता संबंधी मामला दर्ज कराया . खोज के दौरान यह बात सामने आया कि लापता होने वाले दिन 26 नवंबर को शिव शंकर अपने कार्यालय से दादी की मृत्यु की झूठी बात बता कर दस दिनों की छुट्टी व ढ़ाई हजार की राशि एडवांस भी लिया .
स्थानीय सगे-संबंधियों के घर खोजते हुए. उसके पिता 7 दिसंबर को बगदुम पहुंचे. परंतु खोज-बीन से थक कर वापस सोनो आ गये. अपने बड़े पुत्र के यूं 22 दिनों से लापता रहने से पिता व माता के अलावे छोटा भाई तथा चार बहन हताश है. किसी झगड़ा या फिर प्रेम प्रसंग के संभावित मामले को भी वे लोग सिरे से खारिज करते हैं.
पड़ोसी विनोद पांडेय बताते हैं कि शिव शंकर इंटर तक पढ़ा तेज व नेक लड़का है. इसकी अभी शादी भी नहीं हुई है. घर की आर्थिक मजबूती के लिये वह काम करने इंदौर गया था. बहरहाल पिता अपने पुत्र की खोज में यत्र-तत्र भटक रहे हैं, जबकि परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमें हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version