कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा गरीबों को करें दान

मुंगेर. जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को जंगली काली स्थान में वस्त्र दान महायज्ञ का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता समाज सेवी अच्युतानंद सिंह ने की. मौके पर साध्वी शोभा अग्रवाल एवं डॉ अनिरुद्ध प्रसाद के सहयोग से कुष्ठ अस्पताल के समीप रहने वाले 21 असहाय-गरीबों के बीच कंबल वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

मुंगेर. जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को जंगली काली स्थान में वस्त्र दान महायज्ञ का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता समाज सेवी अच्युतानंद सिंह ने की. मौके पर साध्वी शोभा अग्रवाल एवं डॉ अनिरुद्ध प्रसाद के सहयोग से कुष्ठ अस्पताल के समीप रहने वाले 21 असहाय-गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के समवेत उच्चारण के साथ डॉ कपिल देव यादव ने की. उन्होंने कहा कि यूं तो समाज में अनेक पर्व-त्योहार मनाये जाते हैं पर व्यक्तिगत जीवन में मनुष्य का अपना जन्मदिन ही उसके लिए सबसे अधिक गौरव का दिन होता है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को आध्यात्मिक माहौल में अपना जन्म दिन मनाना चाहिए. अच्युतानंद सिंह ने कहा कि गरीबों और नि:सहायों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. इसलिए हर मनुष्य को अपने ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा एवं साधनों का कम से कम 10 प्रतिशत समाज के लिए अर्पण करे. मौके पर लक्षमीकांत चौधरी, निर्मल जैन, डॉ सूर्य नारायण यादव, जलधर यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version