खड़गपुर झील व भीमबांध का होगा विकास

हवेली खड़गपुर : प्रकृति की गोद में बसा खड़गपुर झील व भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भीमबांध के भ्रमण के बाद कही. उन्होंने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:54 AM
हवेली खड़गपुर : प्रकृति की गोद में बसा खड़गपुर झील व भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भीमबांध के भ्रमण के बाद कही.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद है जो विकास में सबसे बड़ा बाधक है.नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आग्रह किया जायेगा और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे और क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि नक्सल प्रभावित इलाके में शिविर लगा कर सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाया जाय और क्षेत्र में क्या परेशानी है उसे लोगों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाय.
आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर . प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां एसटीएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में वे जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर खड़गपुर के विकास का जायजा लिया. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ रंजन, जन्मजय साहु, इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा, थानाध्यक्ष राजेश शरण, राकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version