शिक्षक लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई
फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को टाउन स्कूल में हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र राय ने की. बैठक में सरकार की शिक्षक विरोधी नीति की जमकर […]
फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को टाउन स्कूल में हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र राय ने की. बैठक में सरकार की शिक्षक विरोधी नीति की जमकर आलोचना की गयी. अभिषेक राज ने कहा कि शिक्षक इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. सरकार के बार-बार आश्वासन से मजबूर होकर 22 दिसंबर को पटना में आमरण अनशन के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुंगेर से शिक्षक भाग लेने के लिए पटना जायेंगे. वीरेंद्र राय ने कहा कि हमारी एक सूत्री मांग है. जिसमें वेतनमान सहित मूल शिक्षक का दर्जा प्राप्त करना है. डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षक विरोधी है. दमनात्मक नीति के कारण समाज के सचेतक प्रहरी नियोजित शिक्षकों की अनदेखी कर रही है. सीताराम सिंह ने कहा कि इस लड़ाई में शत प्रतिशत सहभागिता नितांत आवश्यक है. हम सभी संकल्पित भाव से एक होकर अपना प्रदर्शन सफल बनायेंगे. मौके पर अंजन मिश्र, संजय सिंह, सुनील प्रसाद यादव, अमित कुमार, संगीता कुमारी, समीता मधुकर सहित अन्य मौजूद थे.