25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट संपन्न

फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर गैवी मध्य विद्यालय गौरीपुर जमालपुर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 का आयोजन हुआ. इसमें लगभग दर्जन भर स्कूली विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. मौके पर बीइओ मंजु कुमारी, साधन सेवी अनिल कुमार पांडेय, प्रवीण, उत्तम सिंह मुख्य रूप […]

फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर गैवी मध्य विद्यालय गौरीपुर जमालपुर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 का आयोजन हुआ. इसमें लगभग दर्जन भर स्कूली विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. मौके पर बीइओ मंजु कुमारी, साधन सेवी अनिल कुमार पांडेय, प्रवीण, उत्तम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बालक वर्ग स्पर्धा विजेता विद्यालय लंबी कूद कुंदन आर्य म.वि, जमालपुरबालीबॉल म.वि, गढ़ीरामपुर सुगम संगीत अमन म.वि, हलीमपुरक्विज निदान म.वि, बलीपुर400 मीटर राजीव म.वि, रामनगर ऊंची कूद अंकज म.वि, बांकटोला रीले दौड़ संतजोसेफ स्कूल, जमालपुर 100 मीटर अरमान म.वि, बनौधा पेंटिंग प्रमोद म.वि, मुंगरौड़ा-2 बालिका वर्ग स्पर्धा विजेता विद्यालय लंबी कूद नीतू म.वि, चमनगढ़ बॉलीबॉल म.वि, भेलू जहांगीरासुगम संगीत सोनाली म.वि, बरइचक पाटम क्विज महिमा म.वि, डकरा सतखजुरिया 400 मीटर राजकुमारी म.वि, गढ़ीरामपुर ऊंची कूद रूपा म.वि, हलीमपुररीले दौड़ संत जोसेफ स्कूल, जमालपुर100 मीटर सुहानी म.वि, गौरीपुर पेंटिंग स्वाति संत जोसेफ स्कूल, जमालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें