17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं लेने पर होगा आंदोलन

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक प्रतिनिधि, मुंगेर जयप्रकाश उद्यान परिसर में शनिवार को संगीत शिक्षक संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष कंचन शर्मा ने की. बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के लिए संगीत अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं लेने की घोषणा पर राज्य सरकार के प्रति तीखी प्रतिक्रिया […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक प्रतिनिधि, मुंगेर जयप्रकाश उद्यान परिसर में शनिवार को संगीत शिक्षक संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष कंचन शर्मा ने की. बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के लिए संगीत अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं लेने की घोषणा पर राज्य सरकार के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया. बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह राज्य सरकार सभी विद्यालयों में संगीत शिक्षकों के नियोजन की घोषणा की है. राज्य सरकार उसी तरह अति शीघ्र संगीत अभ्यर्थियों का आवेदन लेने की घोषणा करें. अन्यथा संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी. समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 22 दिसंबर को ही संगीत पदों की घोषणा किया जाय व आवेदन भी लिया जाय. बैठक में बताया गया कि दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए 21 दिसंबर को पटना रवाना होंगे. इस मौके पर सचिव उदय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष नटराज, राजेश कुमार शर्मा, रेखा कुमारी, प्रशांत चंद्र राय, मीरा शर्मा,अनुपम कुमारी सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें