मां त्रि-शक्ति साधना शिविर में पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु
हवन कार्यक्रम के साथ शिविर का हुआ उद्घाटन फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हवन करते प्रतिनिधि, मुंगेर अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर के तत्वावधान में शनिवार को नगर भवन के प्रांगण में मां त्रि-शक्ति साधना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन नवल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में किया गया है. गुरुमंत्र उच्चारण […]
हवन कार्यक्रम के साथ शिविर का हुआ उद्घाटन फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हवन करते प्रतिनिधि, मुंगेर अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर के तत्वावधान में शनिवार को नगर भवन के प्रांगण में मां त्रि-शक्ति साधना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन नवल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में किया गया है. गुरुमंत्र उच्चारण के साथ 12 घंटे तक हवन कार्यक्रम किया गया. जिसमें दर्जनों साधक परिवार ने भाग लिया. देर रात्रि में गुरुदेव अरविंद श्रीमाली द्वारा हवन की पूर्णाहुति दी गयी. नवल कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार को विशेष आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि साधना शिविर में गुरुदेव अरविंद माली द्वारा श्रद्धालुओं को दीक्षा दी जायेगी. साथ ही प्रवचन व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 20 हजार साधक परिवार पहुंचेंगे.
