31वीं बाल प्रतियोगिता में 750 बच्चों ने लिया भाग
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : परीक्षा देते बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती जागृति मंच पुरानीगंज के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय टाउन उच्च विद्यालय के प्रांगण में 31 वीं बाल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर एवं जमालपुर के 25 शिक्षण संस्थानों के 750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागृति मंच के […]
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : परीक्षा देते बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती जागृति मंच पुरानीगंज के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय टाउन उच्च विद्यालय के प्रांगण में 31 वीं बाल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर एवं जमालपुर के 25 शिक्षण संस्थानों के 750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागृति मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण लाल शर्मा एवं सचिव लखन कुमार पंडित के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कविता, निबंध, सुलेख, सामान्य ज्ञान, गणित एवं चित्रकला की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिसमें 25 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों में भी काफी उत्साह था. टाउन उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चौधरी ने प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है. संरक्षक सुरेश प्रसाद यादव ने लगातार 31 वर्षों से बाल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए सरस्वती जागृति मंच के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. सचिव लखन लाल पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को 8 फरवरी 2015 को तिलक मैदान में एक सादे समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो. एसएम जहीर अली एवं डॉ संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.