सरकार की गलत नीतियों से शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त

23 दिसंबर को एबीभीपी कार्यकर्ता देंगे धरना फोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते एबीवीपी नेता प्रतिनिधि, मुंगेर प्राचीन काल में शिक्षा का केंद्र रहे बिहार आज सरकार की गलत नीति, लचर शिक्षा व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट के कारण शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

23 दिसंबर को एबीभीपी कार्यकर्ता देंगे धरना फोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते एबीवीपी नेता प्रतिनिधि, मुंगेर प्राचीन काल में शिक्षा का केंद्र रहे बिहार आज सरकार की गलत नीति, लचर शिक्षा व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट के कारण शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. जिसके तहत 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जयेगा. ये बातें रविवार को एबीवीपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संगठन के विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा बदहाल हो चुकी है. सरकार की दिशाहीन एवं अदूरदर्शी शिक्षा नीति की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में परीक्षाफल इतना विलंब से निकलता है कि यहां के विद्यार्थी का भविष्य अधर में लटक जाता है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि 12 से 13 जनवरी तक कॉलेजों में संगोष्ठी के साथ ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन का कार्य चलाया जायेगा. 28 व 29 जनवरी को कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. जबकि 3 फरवरी को विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. फरवरी पूरे माह सम्मेलन, साइकिल यात्रा, खुला मंच जैसा कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जबकि 26 मार्च को विधान सभा का घेराव किया जायेगा. मौके पर नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम सिन्हा, राहुल कुमार, कुमारी अनामिका सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version