पैखाना के टंकी से बरामद हुआ शव फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार मघैया टोली निवासी पत्थर चौधरी की हत्या अपराधियों ने रविवार की रात सिर में गोली मार कर कर दी. बाद में हत्यारों ने शव को बेलन बाजार सरकारी कर्मचारी क्वार्टर स्थित पैखाना टंकी में फेंक दिया. सोमवार को पुलिस ने शव को बरामद किया. प्राप्त समाचार के अनुसार 35 वर्षीय पत्थर चौधरी बेलन बाजार में ही अकेले किराये के मकान में रहता था. सोमवार की रात अलग रह रहे अपने मां और पिता के वह घर गया. वह नशे में धुत था. रात लगभग 9-10 बजे उसे परिजनों ने घर ले जाकर सुला दिया. सुबह होने पर जब उसके घर देखने गया तो वह घर में नहीं था, जबकि घर का समान व बिजली के तार इधर-उधर बिखरा पड़ा था. परिजनों ने खोजना प्रारंभ किया. इसी दौरान पता चला कि बेलन बाजार स्थित सरकारी क्वार्टर संख्या 55 के पैखाना टंकी में एक लाश पड़ा हुआ है. जब शव को निकाला गया तो पत्थर की 12 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी ने उसकी पहचान की. मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी थी. लगता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद घर से शरीर को घसीट कर पैखाना टंकी का प्लेट को हटा कर उसमें डाल दिया और पुन: प्लेट से उसे ढक दिया. थानाध्यक्ष सनाउल्लाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
35 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या
पैखाना के टंकी से बरामद हुआ शव फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार मघैया टोली निवासी पत्थर चौधरी की हत्या अपराधियों ने रविवार की रात सिर में गोली मार कर कर दी. बाद में हत्यारों ने शव को बेलन बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement