1.80 लाख रुपये नगद व 70 एलइडी टीवी की हुई चोरी

भेंटीलेटर तोड़ कर इलेक्ट्रोनिक दुकान में लाखों की चोरीमुंगेर. शहर के गुलजार पोखर स्थित हरि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रविवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 1.80 लाख रुपये नकद सहित 70 एलइडी टीवी की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख बतायी जा रही है. दुकान के प्रोपराइटर गौतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

भेंटीलेटर तोड़ कर इलेक्ट्रोनिक दुकान में लाखों की चोरीमुंगेर. शहर के गुलजार पोखर स्थित हरि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रविवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 1.80 लाख रुपये नकद सहित 70 एलइडी टीवी की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख बतायी जा रही है. दुकान के प्रोपराइटर गौतम कुमार गोविंद ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार हरि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में अन्य दिनों की तरह रविवार को मालिक व कर्मचारी घर चले गये. सुबह में जब दुकान खोला गया तो दुकान का भेंटीलेटर टूटा हुआ था और दुकान का पिछला दरवाजा भी टूटा हुआ था.लगता है कि चोर भेंटीलेटर के लोहे का छड़ काट पर अंदर प्रवेश किया और समान चुरा कर दुकान के पिछले दरवाजा से निकल गया. दुकानदार हरि प्रसाद एवं उसके पुत्र गौतम कुमार गोविंद ने बताया कि दुकान में 1.80 लाख रुपये बिक्री के रखे हुए थे जिसे चोरों ने चुरा लिया. साथ ही दुकान से 70 की संख्या में एलइडी टीवी चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version