स्टेशन रोड पर आये दिन लगती है जाम, राहगीर परेशान

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन व राहगीर. प्रतिनिधि, जमालपुर प्रशासनिक उदासीनता के कारण जमालपुर के स्टेशन रोड में अक्सर जाम लगी रहती है. जाम के कारण छोटे वाहनों के साथ पैदल राहगीर भी इसमें फंस कर अपना समय गंवाते है. स्टेशन चौक से लेकर लोको गेट तक दिन भर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन व राहगीर. प्रतिनिधि, जमालपुर प्रशासनिक उदासीनता के कारण जमालपुर के स्टेशन रोड में अक्सर जाम लगी रहती है. जाम के कारण छोटे वाहनों के साथ पैदल राहगीर भी इसमें फंस कर अपना समय गंवाते है. स्टेशन चौक से लेकर लोको गेट तक दिन भर में कई बार ऐसी स्थिति बनती है. शहर में सड़कों की दोनों ओर के अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. ठेला व दुकान सड़क की दोनों ओर लगायी जाती है. जिससे एक साथ बड़े या मंझोले वाहनों के आमने सामने आते ही आवागमन रूक जाता है और जाम लग जाती है. जाम के कारण कई बार अशोभनीय स्थिति भी पैदा हो जाती है. पूर्व में हुए हैं प्रयास स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाकर जाम से निजात दिलाने का प्रयास कई बार हुआ है. एएसपी ने पिछले वर्ष जमालपुर थाना में बैठक कर अतिक्रमणकारियों को सड़क की केवल पश्चिमी ओर ठेला या दुकान लगाने की नसीहत दी थी. किंतु कुछ दिनों बाद ही स्थिति ज्यों की त्यों बन गई. चालू वर्ष में पूजा के दौरान नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया गया था.तब जमालपुर की सड़कों पर कुछ दिनों के लिए अतिक्रमण हटने के कारण जाम नहीं लगी थी. लोगों ने तब चैन की सांस ली थी. नगर प्रशासन द्वारा पूजा के बाद ऐसा कोई अभियान नहीं चलाने के कारण स्थिति एक बार फिर बदतर हो चुकी है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जिला के वरीय पदाधिकारी धरहरा प्रखंड मुख्यालय इसी मार्ग से गुजरते है. किंतु अतिक्रमण की स्थिति को अनदेखा कर जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version