नियोजित सेवाकर्मियों ने किया प्रदर्शन
मुंगेर: बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मियों की संयुक्त मोरचा ने सोमवार को मुंगेर मुख्यालय में शहीद स्मारक के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अरुण सिंह एवं प्रकाश महतो कर रहे थे. जबकि प्रदर्शन में गोपगुट के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, सचिव सतीश प्रसाद सतीश, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार मुख्य रूप से […]
मुंगेर: बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मियों की संयुक्त मोरचा ने सोमवार को मुंगेर मुख्यालय में शहीद स्मारक के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अरुण सिंह एवं प्रकाश महतो कर रहे थे.
जबकि प्रदर्शन में गोपगुट के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, सचिव सतीश प्रसाद सतीश, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार अनुबंध एवं मानदेय के माध्यम से अल्प वेतन में नियोजित कर कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बना दिया है जो संविधान के विपरीत है.
मध्याह्न् भोजन कर्मचारी संघ के जिला संयोजिका संध्या देवी ने कहा कि हमलोगों को सिर्फ साल में दस माह का मानदेय दिया जा रहा है और वह भी मात्र एक हजार रुपये की दर से जो पूरी तरह अन्याय है. अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार को ऐसी नियुक्ति को बंद कर नियमित नियुक्ति करनी चाहिए. एक ही सेवा में अलग-अलग स्थिति व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है. प्रदर्शन में प्रीति भारती, किरण देवी, उपेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, बबीता देवी, उषा देवी मुख्य रूप से शामिल थी.