छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के तहत 1.40 लाख वितरित

प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 14 मैट्रिक परीक्षार्थियों को मिला 10-10 हजार फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : चेक देते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरजिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय में एक शिविर लगाकर मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का वितरण जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने टेटियाबंबर, संग्रामपुर एवं धरहरा के 14 मैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 14 मैट्रिक परीक्षार्थियों को मिला 10-10 हजार फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : चेक देते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरजिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय में एक शिविर लगाकर मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का वितरण जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने टेटियाबंबर, संग्रामपुर एवं धरहरा के 14 मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र 10 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से दी. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने तीनों प्रखंड के अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को राशि देते हुए कहा कि वे इस राशि का उपयोग शिक्षा पर ही करें. ताकि राशि का सदुपयोग हो सके. उन्होंने कहा क सरकार ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि देने की योजना चला रखी है. ताकि मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मैट्रिक के बाद भी जारी रहे. इसी के तहत यह राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना भविष्य अंधकारमय होता ही है साथ ही समाज और देश भी उसका दंश झेलता है. इसलिए सही शिक्षा प्राप्त कर आप देश के विकास में महती भूमिका अदा करें.इन्हें मिली राशि टेटियाबंर, संग्रामपुर एवं धरहरा प्रखंड के प्रथम श्रेणी मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले एससी/एसटी के 14 छात्र-छात्राओं को राशि दी गयी. जिसमें विद्या भारती, मनीषा कुमारी, मीरा कुमारी, अमित कुमार, प्राण मोहन दास, प्रल्लव कुमार, विक्रम कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार रजक, सतीश कुमार, मनीष कुमार सौरभ कुमार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version