ठंड व कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

फोटो संख्या : 23 फोटो कैप्सन : कोहरे से वाहनों के रफ्तार हुए प्रभावित प्रतिनिधि, बरियारपुरठंड व घने कोहरे से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही सड़कों पर वाहन के रफ्तार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. दिन में ही वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. रात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 23 फोटो कैप्सन : कोहरे से वाहनों के रफ्तार हुए प्रभावित प्रतिनिधि, बरियारपुरठंड व घने कोहरे से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही सड़कों पर वाहन के रफ्तार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. दिन में ही वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. रात में तो घने कोहरे के कारण एक कदम भी वाहनों को बढ़ाना जोखिम भरा सा हो गया है. मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर दिन के दस बजे घने कोहरे की वजह से इक्के दुक्के लोग नजर आ रहे थे. जो भी वाहन पथ से गुजर रहे थे उसकी लाइट जली हुई थी. अधिक दूर तक साफ दिखाई नहीं पड़ने के कारण वाहनों का रफ्तार काफी धीमा देखा गया. ऐसी स्थिति में राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही थी. वाहनों के हॉर्न सुनने पर राहगीर संशय में पर जाते थे कि वाहन सामने से आ रही है या पीछे से. काफी चौक न्ना होकर राहगीर सड़क को पार कर रहे थे. ऐसी स्थिति में जरा सी सावधानी हटते ही दुर्घटना घट सकती है. दोपहर बाद से कोहरा समाप्त हो गया. लेकिन शाम होते ही पुन: कोहरा का प्रकोप आरंभ हो गया.

Next Article

Exit mobile version