बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, मिली अनियमितता

बरियारपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 व केंद्र संख्या 60 का औचक निरीक्षण किया. जहां कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी. समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से मात्र 30 गज की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 पर बीडीओ पहुंचे तो सेविका और सहायिका दोनों गायब थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

बरियारपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 व केंद्र संख्या 60 का औचक निरीक्षण किया. जहां कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी. समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से मात्र 30 गज की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 पर बीडीओ पहुंचे तो सेविका और सहायिका दोनों गायब थी.

जबकि 17 बच्चे वहां मौजूद थे जो ड्रेस में नहीं थे. बच्चों को खिलाने के लिए खिचड़ी बना हुआ था. जिसमें दाल की मात्रा कम थी. इतना ही नहीं कुपोषित बच्चों को भी आम बच्चों की तरह ही भोजन दिया जाता है. बीडीओ ने जब रजिस्टर की जांच की तो 15 दिसंबर से ही सेविका व सहायिका की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं था.

जबकि बच्चों की उपस्थिति बनाया जा रहा था. 20 दिसंबर के निरीक्षण में एलएस विनीता कुमारी ने निरीक्षण रजिस्टर में आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य पर संतोषजनक बतायी. जबकि 16 से 24 दिसंबर तक के उपस्थिति पंजी में न तो सेविका का और न ही सहायिका का उपस्थिति दर्ज है. वितरण पंजी में किसी भी सदस्य का हस्ताक्षर नहीं, निरीक्षण पंजी में पेजिंग भी नहीं किया गया था. केंद्र संख्या 60 जो सहनी टोला महावीर स्थान बरियारपुर बस्ती में चलता है. जब बीडीओ केंद्र पर पहंुचे तो केंद्र पर बच्चे खाना खाने के लिए बैठे. मात्र 14 बच्चे ही खाना खा रहे थे. सहायिका गायब थी. जब सेविका क्रांति कुमारी से बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया तो बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में 34 दिखाया गया था. बीडीओ ने कहा कि इन केंद्र के सेविका और सहायिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version