ठंड से हुई महादलित महिला की मौत
प्रतिनिधि, जमालपुर ठंड अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है. मंगलवार की रात इस कड़ाके की ठंड ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 अमझर कॉलोनी मुशहरी निवासी 55 वर्षीया इंदिरा देवी को लील लिया. उसकी मौत ने आस-पास के पड़ोसियों को झकझोर दिया है. पड़ोसी बहादुर मांझी, बेबी देवी, भादो मांझी […]
प्रतिनिधि, जमालपुर ठंड अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है. मंगलवार की रात इस कड़ाके की ठंड ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 अमझर कॉलोनी मुशहरी निवासी 55 वर्षीया इंदिरा देवी को लील लिया. उसकी मौत ने आस-पास के पड़ोसियों को झकझोर दिया है. पड़ोसी बहादुर मांझी, बेबी देवी, भादो मांझी एवं मनोज मांझी ने बताया कि उन लोगों को वर्ष 2008 में ही अंत्योदय कार्ड मिला हुआ था. किंतु दुर्भाग्यपूर्ण रुप से मृतक सहित उन लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ अबतक नहीं मिल पाया है. लोगों ने बताया कि मृतका अत्यंत ही निर्धन थी तथा यदि उसे सरकार द्वारा किसी प्रकार की पेंशन मिल रहा होता तो संभवत: वह कुछ दिन ओर जी पाती. उधर ठंड से मौत की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप हेंब्रम ने कबीर अंत्येष्ठी के लिए मृतक की पुत्री को 1000 रुपये प्रदान किया तथा 2000 हजार रुपये और देने की बात कही. वार्ड पार्षद ने कहा कि पूर्व के बीडीओ मनोज कुमार सिंह ने यहां के निवासियों के बारे में प्रतिवेदन सौंपा था कि ये लोग यहां के स्थायी निवासी नहीं है. इस कारण इन लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था.