मुंगेर में सिपाही भर्ती परीक्षा में 2,431 परीक्षार्थियों ने लिया भाग
बिहार पुलिस केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा सिपाही पद पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 9 केंद्रों पर ली गयी.
प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार पुलिस केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा सिपाही पद पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 9 केंद्रों पर ली गयी. इसमें कुल 3,196 परीक्षार्थियों में कुल 2,431 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 765 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह 9 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगने लगी. जहां सुबह 10.30 बजे के बाद गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. महिला व पुरुष परीक्षार्थियों के जांच को लेकर सभी केंद्रों पर अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. अपराह्न 12 बजे से परीक्षा आरंभ की गयी. जिसमें कुल 3,196 परीक्षार्थियों में कुल 2,431 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 765 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर जहां सभी केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो स्टेट दुकान सहित कोचिंग संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. जबकि केंद्र के बाहर और 100 मीटर के दायरे में किसी के भी रुकने पर पूरी तरह रोक लगायी गयी थी. इस बीच परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों का भौतिक जांच भी कराया. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि कदाचार एक दंडनीय अपराध है, इससे बचें और कदाचार में लिप्त होकर अपना भविष्य अंधकारमय न होने दें. अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ें, सफलता निश्चित मिलेगी. उन्होंने उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, टाउन उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय मकससपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है