वाजपेयी व शिक्षाविद् मालवीय के जयंती पर रोगियों के बीच कंबल वितरित

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : रोगियों के बीच कंबल वितरित प्रतिनिधि, मुंगेर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती पर गुरुवार को सदर अस्पताल में रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति जागरण धाम जंगली काली स्थान के तत्वावधान में चलाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : रोगियों के बीच कंबल वितरित प्रतिनिधि, मुंगेर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती पर गुरुवार को सदर अस्पताल में रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति जागरण धाम जंगली काली स्थान के तत्वावधान में चलाये जा रहे वस्त्र दान महायज्ञ के तहत रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सदर अस्पताल परिसर में जलधर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ फैजउद्दीन, डॉ पंकज कुमार ने रोगियों के बीच कंबल वितरित किया. चिकित्सकों ने कहा कि असहाय रोगियों की इस महान सेवा कार्य से समाज के लोगों को प्रेरणा लेकर आगे सहयोग करना चाहिए. डॉ कपिलदेव यादव ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए समाज के सहयोग से रागियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर डॉ गणेश शर्मा एवं निर्मल जैन मौजूद थे. रोगियों के बीच फल व मिठाई वितरित मुंगेर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल व मिठाई का वितरण किया. साथ ही वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार गुप्ता, नरेश पोद्दार, राकेश नंदन प्रसाद, राजन सिंह, कृष्णा मंडल, वागेश्वर मंडल, लक्ष्मी मीरा शर्मा, वेदन प्रकाश, प्रो. ओमप्रकाश ठाकुर मुख्य रुप से मौजूद थे. इधर भाजपा महानगर इकाई द्वारा बेकापुर स्थित कार्यालय में उनकी जयंती मनायी गयी. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version