फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : परेड का निरीक्षण करते अतिथि व योगा करती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग बिंदवारा के समीप स्थित अवधूत अकादमी में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम स्कूल प्रार्थना शांति मंत्र ” इतनी शक्ति हमे देना दाता ” गायन के साथ स्कूल ध्वज को फ हराया गया. मुख्य अतिथि आइटीओ विवेकानंद ने दीप प्रज्वलित कर खेल का विधिवत उद्घाटन किया. खेल मैदान में बच्चों ने परेड व बैंड पार्टी द्वारा अद्भुत झांकी प्रस्तुत किया गया. परेड के बाद बाबा अवधूत के व्यक्तित्व एवं स्कूल के इतिहास पर दिव्या शर्मा ने संक्षिप्त रुप से चर्चा की. मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हैंड बॉल एवं कबड्डी में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को पराजित किया. जबकि बैलून फोड़ में यशराज ने बाजी मारी, जलेबी रेस में अंकेश, स्पून मारबल में राघव राणा, फीड पार्टनर में सौरभ, ड्रेस फैशन में अंकित कुमार सिंह, शेक रेस में आदर्श राज, स्कीपिंग रेस में सेलेहा शबाब, थ्री लेग में आदर्श राज ने बाजी मारी. जबकि 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में सुमित कुमार, अंकित कुमार, सीनियर में गुलशन, राहुल, गर्ल्स जूनियर में वर्षा पाठक, कल्पना, गर्ल्स सीनियर में गुलाबसां, श्रृष्टि कुमारी, 200 मीटर रेस में रोहन सिंह, मो. अरबाज, 400 मीटर रेस में ऋषिदेव, सिद्धार्थ ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागी को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर निदेशक सह प्राचार्य अरविंद दास गुप्ता, बबलू, रविंद्र, भास्कर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जलेबी रेस में अंकेश तो शेक रेस में आदर्श ने मारी बाजी
फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : परेड का निरीक्षण करते अतिथि व योगा करती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग बिंदवारा के समीप स्थित अवधूत अकादमी में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम स्कूल प्रार्थना शांति मंत्र ” इतनी शक्ति हमे देना दाता ” गायन के साथ स्कूल ध्वज को फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement