जीएम करेंगे आज गंगा पुल का निरीक्षण

मुंगेर. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार शुक्रवार को मुंगेर गंगा पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे. वे पुल निर्माण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है. जिसका जीएम निरीक्षण करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

मुंगेर. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार शुक्रवार को मुंगेर गंगा पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे. वे पुल निर्माण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है. जिसका जीएम निरीक्षण करेंगे. विदित हो कि पिछले दिनों यह खबर चर्चा में आयी थी कि महाप्रबंधक द्वारा पुल का उद्घाटन किया जायेगा. इस खबर के बाद विभिन्न राजनीति एवं सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि जब पुल निर्माण अबतक पूर्ण नहीं हुआ है एवं एप्रोच रोड व जमालपुर-मुंगेर के बीच रेल लाइन का कार्य अब तक प्रारंभ भी नहीं हुआ है तो इस परिस्थिति में पुल उद्घाटन की बात कहना पूरी तरह गलत है. बाद में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने भी इस बात को स्पष्ट किया था कि महाप्रबंधक द्वारा पुल निर्माण का निरीक्षण किया जायेगा न कि उद्घाटन. महाप्रबंधक के आगमन को लेकर जहां रेल अधिकारियों ने पूरी तैयारी की है. वहीं विभिन्न राजनीति दलों द्वारा उनसे मिल कर ज्ञापन सौंपने की तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version