बीपीएससी अभ्यर्थियों को मिला टिप्स

धरहरा. प्रखंड मुख्यालय के बिक्री सह उत्पादन केंद्र के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि पीटी, मेंस में साक्षात्कार पाना है तो एकाग्र होकर अध्ययन करना होगा. उन्होंने कहा कि ग्रुप डिस्कशन, एनसीआरटी किताबों का नियमित अध्ययन एवं जीएस की तैयारी गहनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

धरहरा. प्रखंड मुख्यालय के बिक्री सह उत्पादन केंद्र के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि पीटी, मेंस में साक्षात्कार पाना है तो एकाग्र होकर अध्ययन करना होगा. उन्होंने कहा कि ग्रुप डिस्कशन, एनसीआरटी किताबों का नियमित अध्ययन एवं जीएस की तैयारी गहनता से करना होगा. बीडीओ ने राष्ट्रीय गान के महत्व को भी समझाया. मौके पर अंचलाधिकारी शिवपूजन प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार धीरज, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार पासवान सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे. जन्मदिन पर काटे गये केक धरहरा. धरहरा काली मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को विधायक शैलेश कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मां काली मंदिर में चढ़ाया और लोगों के बीच वितरित किया. मौके पर पवन सिंह, प्रेम मोहन सिंह, नीरज यादव, नागमणि सिंह, दीनबंधु सिंह, आनंद मोहन सिंह, इंदुमति सिंह, बबीता राय मुख्य रूप से मौजूद थे. कंबल वितरण धरहरा. बालिका उच्च विद्यालय फुलका के प्रांगण में गुरुवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समाजसेवी संजय कुमार यादव एवं डॉ विनय कुमार यादव द्वारा 250 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर सुंदर दास, सुनील विश्वकर्मा, राजेश कुमार यादव,

Next Article

Exit mobile version