नक्सलियोंचहल-कदमी बढ़ी, दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
हवेली खड़गपुर. नक्सली दस्ता को रतनपुर के रास्ते भाया ऋषि कुंड पहाड़पुर जंगल होते हुए कारीघटी सहित कई क्षेत्रों में चहल-कदमी की सूचना मिली है. इसके पूर्व भी सीआरपीएफ के जवानों ने छापामारी के दौरान भीमबांध प्रक्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप रास्ते में गड़ा हुआ 20 किलो का कैन बम, एक डेटोनेटर व सौ […]
हवेली खड़गपुर. नक्सली दस्ता को रतनपुर के रास्ते भाया ऋषि कुंड पहाड़पुर जंगल होते हुए कारीघटी सहित कई क्षेत्रों में चहल-कदमी की सूचना मिली है. इसके पूर्व भी सीआरपीएफ के जवानों ने छापामारी के दौरान भीमबांध प्रक्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप रास्ते में गड़ा हुआ 20 किलो का कैन बम, एक डेटोनेटर व सौ मीटर तार बरामद किया था. अब जबकि नक्सली गतिविधि तेज हो गयी है तो आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली कहीं कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं हैं. गुरुवार को 20-25 की संख्या में नक्सलियों का एक जत्था रतनपुर के रास्ते भाया ऋषिकुंड पहाड़पुर होते हुए कारीघाटी में देखा गया.