30 रुपये में बनेगा स्मार्ट कार्ड

स्वास्थ्य बीमा को लेकर कार्यशाला आयोजितफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कार्यशाला प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के संदर्भ में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 6:03 PM

स्वास्थ्य बीमा को लेकर कार्यशाला आयोजितफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कार्यशाला प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के संदर्भ में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के विभिन्न पहलुओं पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की ओर से बलवीर दास व एडमिनिस्ट्रेटर केयर के राज्य प्रमुख रवि श्रीवास्तव ने बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने इस योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को समय बद्ध कार्य करने का निर्देश दिया. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा को डिस्ट्रक्टि-की मैनेजर का दायित्व सौंपा गया. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 30 रुपये के भुगतान पर स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा और फिर उस कार्ड के माध्यम से बीमित परिवार के पांच सदस्यों को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version