पिकनिक मनाने ऋषिकुंड पहुंच रहे लोग
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड प्रतिनिधि , बरियारपुर रामायण काल से ही श्रृंगि ऋषि का तपोस्थल ऋषि कुंड में जाड़े के मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ तो कुछ लोग अपने परिवारों के साथ गरम जल के कुंड का […]
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड प्रतिनिधि , बरियारपुर रामायण काल से ही श्रृंगि ऋषि का तपोस्थल ऋषि कुंड में जाड़े के मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ तो कुछ लोग अपने परिवारों के साथ गरम जल के कुंड का आनंद लेने आते हैं. ऋषि कुंड पहाड़ी की तराई में स्थित है जो अपनी मनोरम दृश्य व हरियाली से घिरी होने के कारण प्रसिद्ध है. साथ ही साथ यहां गरम जल का स्त्रोत होने से कई कुंड बने हुए हैं. जिसमें सालों भर गरम पानी निकलता रहता है. इस गरम पानी की विशेषता है कि स्नान मात्र से शरीर के चर्म रोग दुर हो जाते हैं तथा यहां के गरम पानी से बनाया गया किसी भी प्रकार का भोजन अत्यंत ही स्वादिष्ट बनता है जो पर्यटक को बहुत ही भाता है. यही कारण है कि ऋषि कुंड में जाड़े के मौसम आते ही रोजाना सैकड़ों की संख्या में पिकनिक मनाने लोग दोस्तों व परिवारों के साथ आते हैं. खड़गपुर, जमालपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर सहित कई अन्य जिलों के लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं जो गरम कुंड के साथ ही वनभोज का आनंद लेते हैं. पिकनिक के बहाने भी लोग इस धार्मिक स्थल के नाम पर आते है एवं अपनी मनोकामना भी पूर्ण होने की मन्नतें भी रखते है. वर्ष 2015 में मलेमास मेला भी यहां पर लगेगा जो प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार आती है. इस मलेमास में यहां बड़े स्तर पर बड़ी दुकानें सज जाती है तथा खेल तमाशा दिखाने वाले भी यहां अपनी करतब दिखाते है. यह मेला एक माह तक लगता है.