ठंड पर भारी पड़ रही आस्था
माघी कांवरिया दंडवत करते जा रहे बाबा धाम फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : दंडवत करते बैद्यनाथ जाम रहे श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेर श्रावण मास में देवघर भोले नाथ के दर्शन के लिए जाने वालों में देश ही नहीं विदेश के भी शिव भक्त बड़ी संख्या में होते हैं. परंतु माघी पद यात्रा में दंडवत […]
माघी कांवरिया दंडवत करते जा रहे बाबा धाम फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : दंडवत करते बैद्यनाथ जाम रहे श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेर श्रावण मास में देवघर भोले नाथ के दर्शन के लिए जाने वालों में देश ही नहीं विदेश के भी शिव भक्त बड़ी संख्या में होते हैं. परंतु माघी पद यात्रा में दंडवत करते हुए नंगे बदन गंगा पार कर मुंगेर से सुल्तानगंज में गंगा जल भरते हुए देवघर जाने वाले शिव भक्तों की आस्था देखते ही बनती है. कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के बीच बड़ी संख्या में शिव भक्त दंडवत करते बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. मानो ठंड पर आस्था भारी पड़ रहा है. माघ महीने में बैद्यनाथ धाम के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए इन दिनों उत्तर बिहार से खासकर मिथिला क्षेत्र से आये कांवरिया राजीव गांधी चौक होते हुए मुख्य सड़क पर दंडवत करते जा रहे थे. शिव भक्तों ने बताया कि उत्तर-बिहार के शिव भक्त हर वर्ष माघ के सोमवार को बाबा धाम पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं. इसके लिए पूस के अंतिम सप्ताह से ही हम लोग अपने घर से निकलते हैं. फिर गंगा पार कर मुंगेर से सुल्तानगंज दंडवत करते हुए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. भक्ति मार्ग में कष्ट के बिना ईश्वर की प्राप्ति आसान नहीं होती. यह विश्वास कर हम लोग दंडवत नंगे बदन पद यात्रा कर रहे हैं.