4.क्षण की अभिव्यक्ति युगों तक रहती स्मरणीय
चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कला व इतिहास को बच्चों ने किया जीवंत फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेर हाजीसुभान स्थित गुरुकुल विद्यालय में सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों को एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ कला संस्कृति एवं पुरातन गौरव के प्रति जागरूक करने का प्रयास चित्रकला एवं […]
चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कला व इतिहास को बच्चों ने किया जीवंत फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेर हाजीसुभान स्थित गुरुकुल विद्यालय में सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों को एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ कला संस्कृति एवं पुरातन गौरव के प्रति जागरूक करने का प्रयास चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया. मुख्य अतिथि सुबोध वर्मा थे. निदेशक बेबी तरन्नुम के नेतृत्व में समारोह का संचालन कर रहे प्राचार्य जुनैद आलम ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का संचालन किया. तदुपरांत विगत दिवस हुई चित्रकारी प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल के निदेशक फैसल खान, वार्ड आयुक्त अमजद खां व मधुसूदन आत्मीय ने श्रेष्ठ तीन चित्रों को क्रम दिया. प्राचार्य ने प्रथम पुरस्कार रोशनी परवीन, मो. फैसल आलम को द्वितीय तथा शमा परवीन को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उनकी सराहना की. सांत्वना पुरस्कार अरमान अंसारी, राजीव कुमार, आकाश कुमार, इरफान खान को दिया गया. इस अवसर पर अतिथि जदयू जिला महासचिव सुबोध वर्मा ने बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. वार्ड आयुक्त अमजद खान ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर लगभग दो सौ अभिभावक व शिक्षिका रजिया, शमा परवीन उपस्थित थी.