22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति संगीत पर देर रात तक झूमते रहे श्रोतागण

फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : झांकी व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरसिरडी साई भक्त मंडल के तत्वावधान में शनिवार की देर संध्या विराट जागरण आरंभ हुआ. श्री मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में आयोजित जागरण में देश के विभिन्न भागों से पहुंचे कलाकारों के भजन पर देर रात्रि तक श्रोता भक्ति रस में डुबकियां लगाते रहे. […]

फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : झांकी व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरसिरडी साई भक्त मंडल के तत्वावधान में शनिवार की देर संध्या विराट जागरण आरंभ हुआ. श्री मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में आयोजित जागरण में देश के विभिन्न भागों से पहुंचे कलाकारों के भजन पर देर रात्रि तक श्रोता भक्ति रस में डुबकियां लगाते रहे. कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार तथा शहनाई वादक स्व. विस्मिल्लाह खान के नाती मो. इल्लाह के शहनाई वादन से हुआ. इलहाबाद से आई कलाकार जुली सिंह ने ”तेरे दर पे आने को जी चाहता है ” की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. इलाहाबाद के ही विष्णु ने ”साई साई सबका साई” की प्रस्तुति पर श्रोताओं को नाचने पर विवश कर दिया. उनके सुर में सुर लगाकर श्रोता भी आत्म विभोर होकर गाने लगे. अभिजीत आनंद और राजीव झा ने लोगों की खूब तालियां बटोरी. बाहर से आये कलाकारों की टीम द्वारा प्रस्तुत झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. वादकों में कटिहार एवं भागलपुर के कलाकार टांनी, सप्पू, बादल एंव अमित शामिल थे. बाबा का दरबार श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. महिलाओं व बच्चों द्वारा वहां पूजा की गई. दरबार का रूप सज्जा भागलपुर के मशहूर कलाकार गणेश मालाकर द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संचालन में मुकेश सिंह, संजय सिन्हा, विद्या, दीपू, आरके मंडल, प्रभाकर, बंटी सिंह, हर हर कुमार, शंभु गोस्वामी, पप्पू, वीरेंद्र का सक्रिय योगदान रहा. रविवार के दिन में भी भक्त मंडली द्वारा भजनों एवं झांकियों की प्रस्तुति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें