वर्ष 2014 : हत्या का ग्राफ गिरा, दुष्कर्म का मामला बढ़ा

मुंगेर : आपराधिक घटनाओं के लिए मुंगेर सुर्खियों में रहा है. अगर हम वर्ष 2005 से अपराध का आंकड़ा देखे तो वह दिल दहला देने वाली है. वर्ष 2005 से वर्ष 2014 (नवंबर माह तक) में कुल 701 हत्याएं हो चुकी है. लेकिन इस वर्ष हत्या की घटना में कमी आयी है अब तक मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:40 AM
मुंगेर : आपराधिक घटनाओं के लिए मुंगेर सुर्खियों में रहा है. अगर हम वर्ष 2005 से अपराध का आंकड़ा देखे तो वह दिल दहला देने वाली है. वर्ष 2005 से वर्ष 2014 (नवंबर माह तक) में कुल 701 हत्याएं हो चुकी है. लेकिन इस वर्ष हत्या की घटना में कमी आयी है अब तक मात्र 43 हत्याएं हुई है. जबकि गत वर्ष 2013 में 61 व 2012 में 65 हत्याएं हुई थी.
पिछले दस वर्षो में डकैती के 118, लूट के 403 एवं चोरी की 2487 घटनाएं हुई है. जबकि अपहरण की 624 वारदात हुई है. इस दौरान दुष्कर्म के कुल 127 मामले दर्ज किये गये हैं.
अपहरण व लूट में कमी
वर्ष 2014 में जिले में अपहरण व लूट की घटनाओं में कमी आयी है. इस वर्ष अबतक लूट की 21, अपहरण का 46 व चोरी के 208 कांड प्रतिवेदित हुए हैं. जबकि गत वर्ष अपहरण के 75, लूट के 26 व चोरी के 428 मामले दर्ज हुए थे.
हत्याएं घटी, दुष्कर्म बढ़ा
जिले में इस वर्ष हत्या का ग्राफ घटा है. वर्ष 2012 में जहां 65 एवं 2013 में 61 हत्याएं हुई. वहीं इस वर्ष 43 हत्याएं की घटनाएं प्रतिवेदित हुई है. किंतु दुष्कर्म के मामले इस वर्ष का ग्राफ बढ़ा है. गत वर्ष जहां 6 दुष्कर्म के मामले हुए थे वहीं इस वर्ष 9 दुष्कर्म के दर्ज हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version