दलहट्टा को पराजित कर बरदह दो रन से विजयी

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ विधायक प्रतिनिधि, मुंगेर आनंद मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2014-15 में सोमवार को नंदकुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर के मैदान में दलहट्टा और बरदह के बीच आयोजित मैच में बरदह ने दलहट्टा टीम को 2 रनों से मात दी. दलहट्टा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ विधायक प्रतिनिधि, मुंगेर आनंद मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2014-15 में सोमवार को नंदकुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर के मैदान में दलहट्टा और बरदह के बीच आयोजित मैच में बरदह ने दलहट्टा टीम को 2 रनों से मात दी. दलहट्टा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरदह की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें मो. नदीम ने 18 बॉल पर 5 छक्के तथा 2 चौके लगाकर 41 रन एवं बिट्टु ने 21 बॉल पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल कर टीम को जीत दिलायी. जबकि दलहट्टा के ब्रजेश ने 3 विकेट तथा राकेश ने 2 विकेट चटके. वहीं बरदह के गेंदबाज सलीम ने 2 तथा इमरान ने 1 विकेट झटके. जवाब में उतरी दलहट्टा की ओर से चिक्की ने 5 छक्का व 2 चौका, सोनू ने 2 छक्का तथा एक चौका लगायी. अपने शानदान प्रदर्शन के लिए बरदह की ओर से खेल रहे बिट्टु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई किया तथा मुख्य रूप से एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यतींद्र नाथ भवानी, लालू, गांधी, सूरज, विकास, रंजन, राहुल, रोशन ने खिलाडि़यों तथा उपस्थित दर्शकों का मनोबल बढ़ाया. निर्णायक की भूमिका में राजवीर सिंह तथा राकेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version