मुख्यमंत्री के सभास्थल का आयुक्त व डीआइजी ने किया निरीक्षण
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जायजा लेते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदरप्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ल ने मंगलवार को तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के साथ ही गांव जाने वाले मार्ग का भी अवलोकन किया […]
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जायजा लेते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदरप्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ल ने मंगलवार को तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के साथ ही गांव जाने वाले मार्ग का भी अवलोकन किया तथा पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिये. मालूम हो कि तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर गांव में आगामी 2 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शहीद की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमाएं गांव के ही शहीद सरदार नित्यानंद सिंह, पंडित कमलेश्वरी प्रसाद सिंह एवं साच्चिदानंद सिंह के हैं. जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर पर पूरी एतिहात बरती जा रही है. वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा मंच के लंबाई, चौड़ाई व मजबूती के संबंध में बताया. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के साथ-साथ मंच से 40 गज की दूरी तक डी मार्क बनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कुल 350 सुरक्षा बल लगाये जायेंगे. साथ ही पांच दंडाधिकारी व पुलिस निरीक्षक के साथ अन्य दंडाधिकारी को तैनात किया जा रहा है. पूरा प्रशासनिक महकमा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटा है. मौके पर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी वरुण कुमार सिन्हा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह, एएसपी संजय सिंह व एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, पंचायत के सरपंच उमाकांत सिंह,सरदार नित्यानंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष अनितेश कुमार, मुफस्सिल, नयारामनगर व बरियारपुर थाना पुलिस मौजूद थे.