हुड़दंगियों व ओवरलोड वाहनों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

मुंगेर: आज से नया साल आरंभ हो रहा है और आज का दिन उत्साह व मौज-मस्ती का होता है. लेकिन अधिकांश युवा मौज मस्ती के दौरान मोटर साइकिल लहराते हुए हुड़दंग मचाते हैं. इस बात को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहली जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

मुंगेर: आज से नया साल आरंभ हो रहा है और आज का दिन उत्साह व मौज-मस्ती का होता है. लेकिन अधिकांश युवा मौज मस्ती के दौरान मोटर साइकिल लहराते हुए हुड़दंग मचाते हैं. इस बात को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहली जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि पहली जनवरी को हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

हुड़दंगइयों पर नजर रखने के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र के 18 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किये गये हैं. जिसमें मुंगेर शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पुलिस जवान कमान संभालेंगे. शराब पीकर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों एवं ओवर लोडिंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

उन्होंने बताया कि गंगा में नौका परिचालन जारी रहेगा. लेकिन ओवर लोडिंग करने वाले नौका चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए मुफस्सिल थाना पुलिस को पूरी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड व अन्य चौक चौराहों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही हर आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version