नववर्ष लाएं ढ़ेर सारी खुशियां व जिंदगी में मिठास

प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय भाषा साहित्य समागम एवं नूतन साहित्य शोभा मंच के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जनार्दन झा जगप्रिय ने की तथा मंच संचालन हास्य कवि विमल कुमार मिश्रा ने किया. गोष्ठी में नगर के अनेक कवि, बुद्धिजीवी एवं साहित्यकार मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय भाषा साहित्य समागम एवं नूतन साहित्य शोभा मंच के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जनार्दन झा जगप्रिय ने की तथा मंच संचालन हास्य कवि विमल कुमार मिश्रा ने किया. गोष्ठी में नगर के अनेक कवि, बुद्धिजीवी एवं साहित्यकार मौजूद थे. कवि विमल कुमार मिश्रा ने अपनी हास्य काव्य की पंक्ति प्रस्तुत करते हुए कहा कि ” नववर्ष को मेरा शत-शत नमन, यह नव वर्ष हमारे जीवन में खुशियों की दीप जलायें ”. कवि सुबोध छवि ने कहा कि ” नये वर्ष से है यह आस, लाये ढ़ेर सारी खुशियां व जिंदगी में मिठास ”. गिरिजा शंकर नलिन ने पंक्ति प्रस्तुत करते हुए कहा कि ” नववर्ष मिटाये सबका गम, रहे सभी खुशियों के संग ”. नवोदित कवि नंदिता नमन ने कहा कि ” भारत मेरा महान, रक्षा हेतु चाहे इसकी जाये क्यों नहीं प्राण ”. नूतन मिश्रा ने कहा कि ” नववर्ष हमें सिखायेगी, प्रगति की राह बतायेगी ”. मौके पर उपस्थित रश्मि कुमारी, अंबे कुमारी, विभाष चंद्र मिश्रा, अपूर्व मिश्रा, नवजीत कुमार निराला, विनीता कुमारी, नूतन, वंदना, डॉ वासुदेव प्रसाद श्रीकुंज, अजय कुमार, संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य कवि ने भी अपने रचनाओं को प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version