दिसंबर में 83 रेलकर्मियों ने किया अवकाश ग्रहण
जमालपुर: रेल इंजन कारखाना जमालपुर के 83 रेल कर्मियों ने दिसंबर महीने में अवकाश ग्रहण किया. सेवानिवृत्ति पर रेलकर्मियों के बीच सोमवार को सेवांत लाभ के रूप में लगभग 15 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये के चेक वितरित किये गये. रेल कारखाना के कैंटीन परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य कारखाना प्रबंधक […]
जमालपुर: रेल इंजन कारखाना जमालपुर के 83 रेल कर्मियों ने दिसंबर महीने में अवकाश ग्रहण किया. सेवानिवृत्ति पर रेलकर्मियों के बीच सोमवार को सेवांत लाभ के रूप में लगभग 15 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये के चेक वितरित किये गये.
रेल कारखाना के कैंटीन परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने रेलकर्मियों को चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों की कुशलता के बल पर ही भारतीय रेल दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान बनाये रखा है.
सेवा निवृत्ति के बाद भी वे पेंशन के कारण रेल से जुड़े रहेंगे. ऐसे में उन्हें जब भी जरूरत पड़े, वे अपनी समस्याओं को कारखाना में स्थापित हेल्प नंबर का उपयोग कर सकते हैं.अवकाश ग्रहण करने वाले में मैक्निकल के 60, इलेट्रिकल के 7, इंजीनियरिंग के 5, मेडिकल के 2, कार्मिक शाखा के 5 तथा सामान्य शाखा के 2 कर्मी शामिल थे, जबकि सभी ग्रुप सी के कर्मचारी थे.अवकाश ग्रहण करने वालों में रमेश चन्द्र झा, दशरथ यादव, रमन कुमार यादव, एफए सिद्दीकी, अतुल कुमार सिंह, कामेश्वर पासवान, जेपी अंबष्ठा तथा मधु पासवान शामिल थे. संचालन डब्लूपीओ एमएम प्रसाद ने किया. मौके पर एडब्लूओ राजीव कुमार, एपीओ एनके सिंह, एडब्लूएओ एमके बर्मन तथा कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे.