सत्संग के साथ बिताया साल का अंतिम दिन
फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सत्संग करते बाबा प्रतिनिधि , जमालपुरवर्ष का अंतिम दिन संतमत के अनुयायियों ने भजन-कीर्तन तथा प्रवचन के साथ बिताया. लौह नगरी जमालपुर के वलीपुर में बुधवार को संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्तुति प्रार्थना, संतवाणी पाठ तथा प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया गया.मुख्य […]
फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सत्संग करते बाबा प्रतिनिधि , जमालपुरवर्ष का अंतिम दिन संतमत के अनुयायियों ने भजन-कीर्तन तथा प्रवचन के साथ बिताया. लौह नगरी जमालपुर के वलीपुर में बुधवार को संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्तुति प्रार्थना, संतवाणी पाठ तथा प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया गया.मुख्य प्रवचन कर्ता तथा संतमत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी भानू बाबा ने कहा कि मनुष्य जन्म अनमोल है. इसे सत्संग में लगाने से ही समय का सदुपयोग हो सकता है. मंच संचालन जिला सचिव बिंदेश्वरी पासवान ने किया. कार्यक्रम का संयोजन निर्मला देवी तथा विनोद कुमार साह ने किया. मौके पर स्वामी रूदल बाबा,वासुदेव मंडल, प्रमोद यादव, रामवचन दास, राजन कुमार चौरसिया, कैलाश तांती, विजय नायक, उर्मिला देवी तथा विमला अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थी.