युवती को गोली मारकर किया घायल

दूसरी बार युवती को मारी गयी है गोलीफोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : घायल युवती प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव में पहली जनवरी गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवती को घायल कर दिया. युवती श्याम किशोर मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री सुरुची कुमारी है. जिसका इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

दूसरी बार युवती को मारी गयी है गोलीफोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : घायल युवती प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव में पहली जनवरी गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवती को घायल कर दिया. युवती श्याम किशोर मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री सुरुची कुमारी है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. यह दूसरी बार है जब सुरूची को गोली मारी गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार श्याम किशोर मिश्रा शिक्षक प्रशिक्षण स्कूल पूरबसराय में आदेशपाल पद पर कार्यरत है. पहली जनवरी की रात लगभग 9:15 बजे सुरुची अपने पिता के साथ भोजन करने के बाद हाथ धोने के लिए घर की गली में गयी थी. तभी पहले से घात लगाये अपराधी ने उस पर गोली चला दी. गोली सुरुची के सर के अगले हिस्से ललाट में लगती हुई निकल गयी. गोली की आवाज पर घर वाले निकले. किंतु तब तक अपराधी भाग निकला था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल के पिता ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसने गोली मारी उनलोगों को कुछ भी पता नहीं है. विदित हो कि जब सुरुची पिता के साथ शिक्षक प्रशिक्षण स्कूल पूरबसराय में रहती थी तो 7.9.2012 को उसे गोली मार कर घायल किया गया. जिसका इलाज पटना में हुआ तब जाकर जान उसकी जान बची. इस मामले में वहीं के दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें दोनों युवक जेल भी गये थे.

Next Article

Exit mobile version