मुख्यमंत्री आज अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
दर्जन भर विभागों के प्रधान सचिव लेंगे भाग प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को मुंगेर में प्रमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में जहां राज्य के दर्जन भर विभागों के प्रधान सचिव भाग लेंगे. वहीं मुंगेर के आयुक्त सहित मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय व खगडि़या […]
दर्जन भर विभागों के प्रधान सचिव लेंगे भाग प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को मुंगेर में प्रमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में जहां राज्य के दर्जन भर विभागों के प्रधान सचिव भाग लेंगे. वहीं मुंगेर के आयुक्त सहित मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय व खगडि़या जिले के अधिकारी शामिल होंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासनिक महकमा ने विशेष तैयारी की है. इस बैठक में जहां सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीबी उन्मूलन की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण योजनाओं का जायजा लिया जायेगा. मुख्यमंत्री आज इस बात का खुलासा भी कर दिये कि वे कल की बैठक में गरीबों की योजनाओं को लेकर विशेष समीक्षा करेंगे. बताया गया है कि इस बैठक में राज्य के गृह, राजस्व, सहकारिता, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शामिल होंगे.