मुंगेर में पूरबसराय बना महाजाम स्थल
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि , मुंगेरयूं तो मुंगेर शहर में जाम की बात आम बन गयी है. किंतु इन दिनों पूरबसराय जाम का प्रमुख केंद्र बन गया है. जिस पर शायद जिला प्रशासन की निगाह नहीं है. शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन जटिल होती जा रही […]
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि , मुंगेरयूं तो मुंगेर शहर में जाम की बात आम बन गयी है. किंतु इन दिनों पूरबसराय जाम का प्रमुख केंद्र बन गया है. जिस पर शायद जिला प्रशासन की निगाह नहीं है. शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन जटिल होती जा रही है. जिसके कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों एवं आम राहगीरों को भारी फजीहत उठानी पर रही. मुंगेर में एक भी दिन ऐसा नहीं बीतता जिस दिन शहर के विभिन्न सड़कों पर जाम नहीं लगता हो. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. शनिवार को दिन के 10 बजे पूरबसराय में सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. बीच सड़क पर पुल निर्माण कार्य चलने के कारण छोटे से डायवर्सन होकर एक साथ दो-दो वाहन नहीं निकल पा रहें थे. ऊपर से जमालपुर जानेवाले ऑटो चालकों ने बीच सड़क पर अपने ऑटो को लगा रखा था. ऐसी स्थिति में दो पहिया वाहन तो दूर पैदल राहगीर भी जाम में बुरी तरह फंस गये. जाम लगभग 35 मिनट तक लगा रहा. काफी मशक्कत के बाद जाम हटा. एक घंटे के बाद फिर से जाम की स्थिति बरकरार हो गयी जो पुन: 20 मिनट तक रहा. हैरत की बात तो यह है कि लगातार दो बार जाम लगा और एक बार भी पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस जाम स्थल पर दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आएं.