पैक्स चुनाव : अंतिम दिन 26 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
जमालपुर प्रखंड के पांच विभिन्न पंचायत में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया.
जमालपुर. जमालपुर प्रखंड के पांच विभिन्न पंचायत में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया. इनमें से दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद के थे. जबकि अन्य 24 प्रत्याशी सदस्य पद के अभ्यर्थी थे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए इटहरी पंचायत से संजय कुमार सिंह और रामनगर पंचायत से स्नेह लता देवी ने अपना नामांकन करवाया. इसके अतिरिक्त बांक पंचायत से सदस्य पद के लिए दो, इंदरुख पूर्वी पंचायत से सदस्य पद के लिए पांच, इटहरी पंचायत से आठ, रामनगर पंचायत के सात और रामपुर कला पंचायत से दो प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से नामांकन करने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी. जो गुरुवार को अपराह्न 3 बजे समाप्त हो गई. इस दौरान 5 पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. जबकि सभी पांचो पैक्स समिति के लिए कुल 55 पदों पर नामांकन कराया जाना था. जिसमें मात्र 47 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 22 और 23 नवंबर को को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. जबकि 26 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. जबकि 3 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है