सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : गमगीन परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर किला परिसर क्षेत्र में कंपनी गार्डन के समीप रविवार की अहले सुबह एक ऑटो पलट जाने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : गमगीन परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर किला परिसर क्षेत्र में कंपनी गार्डन के समीप रविवार की अहले सुबह एक ऑटो पलट जाने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक नया रामनगर थाना क्षेत्र के पड़हम गांव निवासी मो. मुस्तकीम का 24 वर्षीय पुत्र मो. अफाक आलम उर्फ हसफाक बताया जाता है. प्राप्त समाचार के अनुसार चालक हसफाक यात्री को जहाज घाट पहुंचा कर वापस बस स्टैंड लौट रहा था. कंपनी गार्डन के समीप पहुंचते ही एक कुत्ता सामने आ गया. जिसे बचाने के क्रम में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और पलट गयी. फलत: घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हसफाक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. हसफाक की पत्नी जन्नती बेगम का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version