17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की शोषण युक्त नीति का विरोध

बिहार आवास सहायक संघ ने लिया निर्णय प्रतिनिधि : मुंगेर बिहार आवास सहायक संघ का चौथा आमसभा रविवार को शास्त्री नगर में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता दीपक राही ने की. बैठक में सरकार की शोषण युक्त नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि अनुबंध पर नियोजित ग्रामीण आवास कर्मियों […]

बिहार आवास सहायक संघ ने लिया निर्णय प्रतिनिधि : मुंगेर बिहार आवास सहायक संघ का चौथा आमसभा रविवार को शास्त्री नगर में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता दीपक राही ने की. बैठक में सरकार की शोषण युक्त नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि अनुबंध पर नियोजित ग्रामीण आवास कर्मियों पर अति महत्वपूर्ण इंदिरा योजना के संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. परंतु इनका मानदेय एक कुशल श्रमिक के दैनिक मजदूरी से भी कम रखा गया है. संघ के संयोजक कुमार संतोष ने कहा कि बिहार सरकार ने बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षित युवा वर्ग के शोषण की जो परिपाटी प्रारंभ की है. वह घोर निंदनीय है. राम रीगेण पासवान ने कहा कि ग्रामीण आवास कर्मी न सिर्फ सरकार द्वारा शोषित है बल्कि प्रशासनिक पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के दबाव को झेल रहे हैं. सरकार की शोषण युक्त नीति का संघ द्वारा विरोध किया जायेगा. जिसके लिए संघ का सांगठनिक विस्तार किया जा रहा है. आम सभा में कई प्रखंडों के प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया. जिसमें सदर प्रखंड का गोपाल राउत, धरहरा प्रखंड का मो. साहब हैदर, जमालपुर प्रखंड का विकाश कुमार, हवेली खड़गपुर का स्कंद कुमार, संग्रामपुर प्रखंड का राकेश कुमार सिंह को प्रभारी बनाये गये. मौके पर कुमार संतोष, तुषार, राजाराम प्रसाद, कृष्ण कुमार पाठक, संतोष, मिथलेश, राकेश कुमार रंजन, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक दयाल, रुपेश, उत्तम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें