जुगाड़ पर नहीं लग रहा ब्रेक, सफर कर रहे यात्री

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : जुगाड़ गाड़ी पर यात्रा करते लोग प्रतिनिधि , मुंगेरराज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया जा चुका है कि जुगाड़ गाड़ी पर यात्रियों को नहीं ढ़ोया जाना है. बल्कि इसका प्रयोग सिर्फ मालवाहक वाहन के रूप में किया जाना है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय उच्च पथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : जुगाड़ गाड़ी पर यात्रा करते लोग प्रतिनिधि , मुंगेरराज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया जा चुका है कि जुगाड़ गाड़ी पर यात्रियों को नहीं ढ़ोया जाना है. बल्कि इसका प्रयोग सिर्फ मालवाहक वाहन के रूप में किया जाना है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी इस वाहन को चलाने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है. बावजूद सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और विभागीय पदाधिकारी मूक दर्शक बनी हुई है. मुंगेर जिले में शायद ही कोई ऐसा पथ होगा जहां जुगाड़ गाड़ी का परिचालन न हो रहा हो. इस गाड़ी का प्रयोग न सिर्फ माल ढ़ोने में बल्कि सवारियों को ढ़ोने में भी खुलेआम किया जा रहा है. शायद ही किसी जुगाड़ गाड़ी का निबंधन किया होगा. जबकि बिना निबंधन कराये इस गाड़ी को चलाना मना है. इतना ही नहीं गाड़ी चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. किंतु एक भी जुगाड़ चालक के पास लाइसेंस नहीं है. वहीं यदि नियमों की बात की जाय तो उसका उल्लंघन करते हुए एनएच पर इसे फर्राटे से उड़ाया जा रहा है. इसके बारे में शायद जिला परिवहन विभाग बेखबर है. कहते हैं पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी पर पूर्व में भी कार्रवाई की गयी है. साथ ही इसके लिए जुगाड़ चालकों को सूचित भी किया जा चुका है. जुगाड़ गाड़ी पर यात्रियों का ढ़ोना आपत्तिजनक है.

Next Article

Exit mobile version